News

Samastipur News : बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, बकायेदारों के खिलाफ सघन छापेमारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, बकायेदारों के खिलाफ सघन छापेमारी.

 

 

Samastipur News : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने शुक्रवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बकाया राशि की वसूली के लिए टीमें बनाकर डोर-टू-डोर बिजली बिल कलेक्शन किया जाए।

   

कैंप लगाकर होगी वसूली :

ऊर्जा सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में राजस्व संग्रहण की गति धीमी है, वहां प्रमंडल स्तर पर साप्ताहिक कैंप लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एजेंसी प्रबंधकों व पर्यवेक्षकों के साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक कर उनके कार्य पर नजर रखी जाए। बेहतर राजस्व संग्रहण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

साथ ही धीमी गति से काम करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बकाया बिल की वसूली के लिए अनुमंडल व खंड स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

काटे जाएंगे कनेक्शन:

बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने व बिल की वसूली के लिए बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटे जाएं।

इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समय पर वसूली को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मानव संसाधन का उपयोग किया जाए।

सिंघिया में बिजली विभाग ने लगाया 8 लाख का जुर्माना :

इस बीच, सिंघिया में बिजली विभाग पिछले छह दिनों से बिजली चोरी और बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ सघन छापेमारी कर रहा है। इससे बिजली बिल बकायेदारों और चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल है। बिजली विभाग के इस अभियान के तहत अब तक 318 बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है। वहीं, विष्णुपुर डीहा पंचायत के सोनसा और डीहा गांव के दो व्यवसायियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिजली चोरी करने के आरोप में आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि विष्णुपुर डीहा पंचायत के सोनसा गांव में बेकरी संचालक द्वारा दुकान में बिजली चोरी से उपयोग किया जा रहा था। जिस पर पूर्व से बिजली बिल भी बकाया था। जिसके लिए संचालक मुकेश गुप्ता पर छह लाख 17 हजार 694 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह डीहा गांव में पानी प्लांट चलाने वाले राहुल कुमार सिंह पर बिजली चोरी करने के आरोप में 1,58,514 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एसडीओ विभूतिपुर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले और बिजली कनेक्शन कटने के बाद दूसरे नाम से बिजली कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है।

Leave a Comment