समस्तीपुर ज़िले में शिक्षिका से चेन और मोबाइल छीने. Samastipur Crime News

Samastipur Crime News : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के पास, समस्तीपुर जिले में, एक शिक्षिका से चेन, मंगलसूत्र और मोबाइल छीनने का मामला बुधवार रात को हुआ। इस घटना में, गाड़ी में सवार अपराधियों ने टोटो रोक पिस्टल का इस्तेमाल करके शिक्षिका को धमकाकर उससे उपरोक्त सामग्री छीन ली।

गुरुवार को वैशाली जिले के सहदेई निवासी फौजी अजय सिंह की शिक्षिका पत्नी ऋतु कुमारी ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहदेई की शिक्षिका ऋतु कुमारी ने मोहिउद्दीननगर के दुबहा निवासी ननद रिंकी कुमारी के यहां से बुधवार रात टोटो से अपने घर सहदेई जा रही थी।

उसी दौरान राजघाट पुल के समीप कार में सवार 4-5 अपराधियों ने टोटो को घेरने के बाद शिक्षिका ऋतु कुमारी से पिस्तौल के बल पर नकद राशि, चैन, मंगल सूत्र, मोबाइल पिस्टल सटा कर छीन लिया। उसके बाद सभी उसी कार में सवार होकर भाग निकले। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि वह अपने ससुर किशोरी सिंह के साथ दुबहा से सहदेई अपना घर जा रही थी। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।