25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : समस्तीपुर में वैक्सीन कुरियर संघ ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सीएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

समस्तीपुर में बिहार राज्य स्वास्थ्य वैक्सीन कूरियर संघ के बैनर तले शनिवार को जिले भर के वैक्सीन कूरियर कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर (Samastipur) सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री दिलीप कुमार कर रहे थे। कूरियर संघ के समर्थन में बिहार राज्य जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के लोगों ने भी भाग लिया।

इस दौरान कार्यालय पर सीएस को नहीं देख कूरियर कर्मी आक्रोशित होकर सीएस के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही सीएस कार्यालय पर एक आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब – जब स्वास्थ्य कर्मी अपने आंदोलन की पूर्व निर्धारित तिथि को पहुंचते हैं, सीएस साहब नदारद रहते हैं। सीएस से वार्ता नहीं होने के कारण किसी भी मांग पर विचार या वार्ता नहीं हो पाती है। वक्ताओं ने कहा कि सीएस के द्वारा जानबूझ कर कर्मियों की समस्या एवं उनकी मांग की अनदेखी किया जा रही है।

18 हजार रुपए मानदेय की है मांग :

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कूरियर कर्मी को स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा सरकार को दिया जाना चाहिए। साथ ही कूरियरकर्मियों का मानदेय कम से कम 18 हजार रुपए होना चाहिए। संघ के नेताओं एक हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित करने की भी मांग की।

इससे पूर्व वैक्सीन कूरियर कर्मियों ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Samastipur) स्थल से जुलूस निकाला। जो शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय पहुंच प्रदर्शन में बदल गया। इसका नेतृत्व कुरियर संघ के जिला मंत्री दिलीप कुमार, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव कुमार व आशा संघ की अध्यक्ष नीलम, जिला मंत्री सुनीता प्रसाद एवं महासंघ के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीकांत झा ने संयुक्त रुप से किया।

17 जुलाई से हड़ताल पर हैं कुरियर कर्मी :

यहां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के कूरियर कर्मी पिछले 17 जुलाई से हड़ताल पर हैं। इससे टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। कर्मियों के हड़ताल के कारण कहीं भी समय पर टीका नहीं पहुंच रहा है, जिससे (Samastipur) जिले में सभी प्रकार का टीकाकरण कार्य प्रभावित है।

 

वैक्सीन कूरियर संघ के प्रमुख मांग इस प्रकार हैं :

  1. सभी योजनाओं एवं अभियानों में शामिल कर पूरे माह कार्य की उपलब्धता सुनिश्चित कराने,
  2. एक हजार की आबादी पर स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित कर वैक्सीन कुरियर कर्मियों की नियुक्ति करने,
  3. सरकारी सेवक घोषित करने एवं न्यूनतम 18 हजार रुपए मानदेय देने,
  4. वैक्सीन के प्रत्येक बक्से पर 90 रुपए की जगह पांच सौ रुपए देने
  5. आरोग्य दिवस के अवसर पर दवा ले जाने के लिए प्रोत्साहन राशि को तीन सौ रुपए करने,
  6. आशा, ममता की भांति मृत्यु उपरांत वैक्सीन कुरियर को भी सामाजिक सुरक्षा के तहत चार लाख रुपए की सहायता देने,
  7. बारह लाख रुपए का जीवन बीमा देने सहित अन्य मांग शामिल है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article