25.3 C
Samāstipur
Thursday, September 21, 2023

Samastipur News Live : समस्तीपुर में तीन युवक की डूबने से मौत, शहर के एक होटलकर्मी का संदिग्ध हालत में मौत.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur News Live : समस्तीपुर में सोमवार दोपहर तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। तीनों मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सरारी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा कि तीनों किसी ग्रामीण के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। वहीं समस्तीपुर में तीन दिनों से लापता युवक का शव पटोरी थाने के हेतनपुर धमौन गांव के रूनी भुईया स्थान के पास गंगा नदी में उपलाता हुआ मिला। इधर शहर के गणेश चौक स्थित एक होटल में काम करने वाले युवक की सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर :

 

samastipur news

गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत :

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी में गंगा नदी के सरारी घाट पर सोमवार शाम अंतिम संस्कार में पहुंचे तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। तीनों युवक हलई ओपी के मरीचा गांव में हुई एक मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर सरारी घाट पहुंचे थे। मृतक तीनों युवक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के मरीचा गांव वार्ड नंबर-13 के निवासी विनोद ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार, शंकर दास के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और सुरेंद्र दास के 20 वर्षीय पुत्र शन्नी कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बचाव राहत कार्य में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि हलई ओरी के मरीचा गांव के जवाहर महतो (70) वर्ष की आज मौत हो गई थी, जिसके बाद गांव के लोग जवाहर के शव का अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट ले गए थे। बताया गया है कि अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग सरारी घाट हनुमान मंदिर के पास स्नान करने लगे। इसी दौरान विकास डूबने लगा। यह देख गुड्ड और शनि उसे बचाने के लिए बढ़े, लेकिन तीनों नदी के धारा में फंसकर बहने लगे। देखते ही देखते ही देखते तीनों नदी की तेज धारा में बह गए।

boat accident in bihar

शहर के एक होटलकर्मी संदिग्ध हालत में मौत :

समस्तीपुर शहर के गणेश चौक के पास एक होटल में काम करने वाले युवक की सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के वारिसनगर थाने के पूरनाही गांव के रामनाथ महतो के बेटे चंदन कुमार (20) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि सोमवार सुबह वह स्टेशन से उतरकर ऑटो पकड़ने के लिए मगरदही घाट की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान गणेश चौक पर देखा कि कुछ लोग एक युवक को ऑटों में लोड कर रहे हैं। इन्हें देखकर लोगों ने इनसें मदद करने को कहा। जब वह नजदीक पहुंचे तो अपने पुत्र चंदन को बेहोश देखा, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में दरभंगा रेफर कर दिया गया। वह चंदन को लेकर दरभंगा जा रहे थे, लेकिन कल्याणपुर के पास उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर वह वापस सदर अस्पताल लौट आए। युवक की मौत कैसे हुई है सह स्पष्ट नहीं है।

mohanpur op

16 सितंबर से लापता युवक का शव मिला :

समस्तीपुर में तीन दिनों से लापता युवक का शव पटोरी थाने के हेतनपुर धमौन गांव के रूनी भुईया स्थान के पास गंगा नदी में उपलाता हुआ मिला। गंगा नदी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान दक्षिणी धमौन से पंचायत निवासी सविंदर के पुत्र लालू राय 23 के रूप में की गई है। बताया गया कि युवक 16 सितंबर को गंगा नदी किनारे शौच करने गया था। आशंका है कि पैर फिसल जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। शव मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

pusa accident

 

पूसा में सड़क हादसे में युवक की मौत:

समस्तीपुर जिले के पूसा थाने के मोरसंड स्कूल के पास रविवार रात ऑटो की टक्कर से जख्मी हुए अधेड़ की मौत सोमवार को हो गई। मृतक मोरसंड वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. राम अवध लाल के पुत्र उमेश राय के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पूसा थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन बैजू राय ने बताया कि उमेश को सुबह शाम टहलने की आदत है। वह रविवार देर शाम घर के पास सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान पूसा की ओर से आ रही एक ऑटो दूसरे ऑटो से ओवर टेक करने की कोशिश की। इस दौरान उमेश ऑटो की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती। सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article