25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur | सीएसपी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पटना से गिरफ्तार, साईबर थाना ने की कार्रवाई.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur| समस्तीपुर पुलिस ने CSP देने के नाम पर एक लाख 53 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी शशिकांत कुमार को 2,40,000 रूपये के साथ पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से नकदी समेत कई फर्जी खाते के कार्ड और पासबुक बरामद।

समस्तीपुर पुलिस (Samastipur police) की साईबर थाना ने सेव सुलोशन नामक कम्पनी का CSP देने के नाम पर एक लाख 53 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी (अप्राथमिकी अभियुक्त ) शशिकांत कुमार को पटना जिले के अन्तर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने उसके पास नकद 2 लाख 40 हजार रूपये सहित कांड में प्रयुक्त मोबाइल, ठगी कर मंगवाये गये पैसे के खाते का ATM कार्ड सहित दर्जनों फर्जी खाते के कार्ड और पासबुक आदि बरामद किया है।

 

csp case

 

डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सोनू कुमार ने बीते 4 जुलाई 2023 को एक मामला दर्ज़ कराया था। जिसके अनुसार उनसे ‘सेव सुलोशन कम्पनी’ का सीएसपी (CSP ) देने के नाम पर कई बार में कुल एक लाख 53 हजार रूपये की ठगी कर लिया गया। इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू किया। जिसमे जिस बैंक अकाउंट में पैसे भेजे गए थे उस खाताधारी का डिटेल निकाला गया। जिसमे पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी शशिकांत राय और उसके पुत्र रौशन कुमार का नाम सामने आया। इस आधार पर पुलिस ने उनके घर पर छापामारी किया।

 

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शशिकांत राय घर पर मिला, जबकि उसका पुत्र रौशन कुमार अभी जेल में बंद है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है।अब इसे न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

 

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक जालसाज द्वारा लोगों को सीएसपी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी, जिसका मामला साइबर थाना में दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले को प्राथमिकता पर कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त आरोपी शशिकांत कुमार राय को गिरफ्तार किया है।

साइबर पुलिस ने इसके पास से पैनकार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन एवं अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किया है। साइबर पुलिस जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article