समस्तीपुर जिले रोसड़ा में गुरुवार को बेखौफ लुटेरों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर एक फाइनेंस कंपनी केवर्कर से लगभग एक लाख 16 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना जिले (Samastipur Crime) के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी ढाला से सिहमा जाने वाली सड़क में भीम टोल खैरा के समीप का है। बताया जा रहा बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए कर्मी के बाइक निकाल ली और रुपए वाला बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार व थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच फाइनेंस कर्मी से घटना की जानकारी लेने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम शहर के पांचूपुर स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी थाना क्षेत्र के चकमहुली से लोन की क़िस्त की वसूली कर लौट रहा था। उसी क्रम में दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोका।
इस बीच फाइनेंस कर्मी जब तक कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसकी बाइक की चाबी छीन ली। फिर हथियार के बल पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के सामने उसके गाड़ी की डिक्की खोली और रुपए वाला बैग निकाल फरार हो गए। फाइनेंस कर्मी ने बताया कि बैग में एक टैब भी था, जिसे भी बदमाश ले गए।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना अपने ब्रांच को दी और फिर ब्रांच मैनेजर ने थाना को जानकारी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों का हुलिया के आधार पर पहचान की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित राईस मिल की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।