समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल काम होने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े रोसड़ा नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद बबीता देवी के पति अरुण महतो की गोली मारकर हत्या (Murder in Samastipur) कर दी। घटना गुरुवार की सुबह की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण महतो सुबह वह पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी लक्ष्मीपुर दुर्गा स्थान के पास चाय दुकान पर पूर्व से एक बाइक पर तीन अपराधी बैठे थे। अरुण महतो जैसे ही चाय दुकान के पास पहुंचे, वैसे ही अपराधी ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपस के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या से लोगों में खौफ का माहौल है।
कमर में लगी तीन गोली :
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधियों ने दनादन उनपर फायर किया। इसमें उनके कमर में तीन गोली लगी थी। घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझते बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। गोली लगने के बाद अरुण महतो जमीन पर गिड़ गए। लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर हसनपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को महावीर चौक के पास बांस-बल्ला से घेरकर और आगजनी कर जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम :
घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रोसड़ा-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया है जिससे राहगीरों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। आक्रोशित लोगों हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि, मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारियाें ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने उन्हें अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस :
पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है। पुलिस ने कहा कि घटना के क्या कारण है? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस उन कारणों को और उन अपराधियों की तलाश के लिए उचित कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दलसिंहसराय के रेलवे गुमटी पर अपराधियों के द्वारा उनपर किए गये हमले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी।मृतक के परिजनों का आरोप है कि रोसड़ा शहर में शराब कारोबारी काफी सक्रिय हैं, जिसमें प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है। मृतक अरुण महतो लगातार शराब कारोबारी और स्थानीय प्रशासन के बीच गठजोड़ को लेकर आवाज उठाते रहते थे। इसी कारण से उनकी हत्या की गई है।
तीन दिन पहले भी हुआ था हमला :
स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण कुमार पर तीन दिन पहले भी दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर अपराधियों ने गोली चलाई थी। हालांकि उस दिन अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया था और अरुण महतो बाल-बाल बच गए थे। रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार का कहना है कि तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
एसपी विनय तिवारी ने कहा – पुलिस कर रही जांच :
वहीं इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा रोसड़ा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर के पास उप मुख्य पार्षद के पति अरुण महतो को गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोगों का खुलासा कर लिया जाएगा।