News

Four Lane in Patna: 55 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी इन दो फेमस इलाकों के बीच की फोरलेन सड़क

Patna Ghat to Patna Sahib: पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट के बीच 1.55 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण अगस्त या सितंबर से शुरू हो सकता है. इस सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन भी बनेगी और मालसलामी क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इस परियोजना में 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह जानकारी पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने दी.

पूरी परियोजना में खर्च होंगे लगभग 55 करोड़ रुपये
विधायक नंदकिशोर यादव के अनुसार रेलवे से जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन के बीच सड़क निर्माण में लगभग एक साल लगेगा. हाल ही में 12 जुलाई को कैबिनेट में रेलवे से 18 एकड़ जमीन मिलने की मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद जेपी गंगा पथ को पटना घाट की सड़क से जोड़ने का रास्ता आसानी से साफ हो गया है. इसके अलावा मालसलामी के पास अशोक राजपथ क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाने की योजना है. फ्लाईओवर और सड़क निर्माण का काम सिंघला कंपनी करेगी और इस पर लगभग 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जेपी गंगा पथ से पटना घाट की चहारदीवारी तक एप्रोच रोड पहले से ही बनकर तैयार है. सड़क का निर्माण शुरू होने के बाद चार महीनों में अशोक राजपथ तक सड़क निर्माण पूरा हो जाएगा और वहां से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इसके बाद अशोक राजपथ से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच सड़क का निर्माण किया जाएगा, और इस दौरान फ्लाईओवर का निर्माण जारी रहेगा। फोरलेन सड़क निर्माण से पहले सर्विस रोड तैयार कर चालू कर दिया जाएगा.

उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले व्यवसायियों का सफर होगा आसान
उन्होंने आगे कहा कि पटना सिटी की घनी आबादी के बीच बनने वाली इस फोरलेन सड़क के जेपी गंगा पथ से जुड़ने के बाद राजधानीवासी दीघा, गायघाट और गांधी मैदान से होते हुए पटना घाट पहुंच सकेंगे. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले व्यवसायियों के लिए मारूफगंज और मंसूरगंज मंडी पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे खाद्यान्न और किराना सामग्री का परिवहन भी सुविधाजनक होगा. साथ ही कहा कि इस सड़क के बन जाने से देश-विदेश से आने वाले संगतों के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, काली मंदिर, सिद्ध शक्तिपीट छोटी पटना देवी, बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, प्रकाश पुंज तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.

Recent Posts

Bihar News: एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे भूमिगत सब-वे देखने..

Bihar News बिहार के मुख्यमंत्री राजधानी पटना में बन रहे भूमिगत सब-वे का निरीक्षण करने…

28 mins ago

Samastipur : समस्तीपुर में किराना दुकान का शटर काटकर एक लाख की चोरी.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ इलाके में एक बड़ी चोरी की…

3 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में मुखिया व पूर्व सरपंच समर्थकों में मारपीट.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ इलाके में एक बड़ी चोरी की…

3 hours ago

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा का थानों पर औचक निरीक्षण, कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश.

समस्तीपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने…

3 hours ago

Lokmanya Tilak Express : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत कार्य जारी.

असम में एक ट्रेन हादसे से यात्रियों के बीच दहशत फैल गई, जब लोकमान्य तिलक…

19 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 90 फीसदी से अधिक सीटों पर नामांकन पूर्ण.

पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार…

21 hours ago