SAMASTIPUR : समस्तीपुर में होली करीब आते नकली दूध व पनीर का धंधा तेज, रहें सतर्क. Fake Milk And Paneer Business

       

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में होली के मौके पर नकली दूध, खोवा व पनीर का धंधा सामान्य दिनों की तुलना में तेज हो गया है। लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। पशुपालन विभाग के अनुसार, जिले में आठ लाख दूधारू पशु है। जिनसे 12 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन होता है। इन्हीं दूध पर जिले के पचास लाख लोग निर्भर हैं। यानी प्रति लोग साठ ग्राम दूध की खपत होगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी तपेश्वरी सिंह ने बताया कि शीघ्र ही ऐसे दुकानों को चिन्हित कर छापेमारी की जाएगी। विभूतिपुर में एक दुकानदार को 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही समस्तीपुर के तीन मॉल सहित पांच दुकानों का सैम्पल में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली है। नोटिस दिया गया है।

 

Follow Us: