समस्तीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना / स्टोर्स शाखा की एक बैठक पूर्व अध्यक्ष बर्जमोहन यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमे ECRKU के कारखाना शाखा के तदर्थ समिति को भंग कर विधिवत चुनाव कराने की मांग की गयी।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व कार्यवाहक शाखा सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि कारखाना शाखा की जो तदर्थ समिति है जिसका का गठन 14/03/2023 को किया गया था। नियमानुसार इस तदर्थ समिति का कार्यकाल 6 महीने का होता है जो अगले महीने में खत्म हो रहा है।
उन्होंने कहा अतः इस तदर्थ समिति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही त्रिवार्षिक चुनाव कराकर लोकतांत्रिक तरीके से शाखा का नियमित रुप से गठन किया जाय। उन्होंने ECRKU के महामंत्री को इस आशय का एक पत्र भी प्रेषित कर अनुरोध किया है।
इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष बर्जमोहन यादव, पूर्व कार्यवाहक शाखा सचिव अरविंद कुमार, विपिन कुमार, लक्ष्मण कुमार, सुनील कुमार, सुरेश राय, बिनोद पासवान, रोहीत मंडल, हरिनंदन कुमार, जुकेश कुमार, रंजीत कुमार, गौरव कुमार, रामनरेश राय, चंद्रशेखर राय, सत्यजीत कुमार और रेलवे कर्मचारी यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।