News

Bihar News : पटना कोर्ट को उड़ाने की धमकी ! जिला जज को मिला मेल, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : पटना कोर्ट को उड़ाने की धमकी ! जिला जज को मिला मेल, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप.

 

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. बदमाश ने मेल भेजकर यह धमकी दी है.जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला जज को एक संदिग्ध मेल मिला. मेल में सिविल कोर्ट को दोपहर 2:30 बजे उड़ाने की धमकी थी. इसके बाद पुलिस ने सिविल कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी. डॉग स्क्वायड ने परिसर की तलाशी ली. लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है.

 

इस मामले पर नगर डीएसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ईमेल भेजकर कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला है. मेल की जांच की जा रही है. मेटल डिटेक्टर से कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है. हर आने-जाने वाले पर पुलिस की नजर है. पूरे सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट के बीच पुलिस इस धमकी को काफी गंभीरता से ले रही है.

बताया जा रहा है कि धमकी उस वक्त मिली जब सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, जज के साथ-साथ आम लोग भी मौजूद थे. पटना पुलिस की विशेष टीम के साथ एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि धमकी उस वक्त मिली जब सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, जज के साथ-साथ आम लोग भी मौजूद थे. पटना पुलिस की विशेष टीम के साथ एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.