News

Atul Subhash Case FIR Samastipur : अतुल सुभाष के बेटे की खोज के लिए समस्तीपुर में भी एफआईआर दर्ज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Atul Subhash Case FIR Samastipur : अतुल सुभाष के बेटे की खोज के लिए समस्तीपुर में भी एफआईआर दर्ज.

 

समस्तीपुर के अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में एक नई मोड़ आ गई है, जहां अब पुलिस की जांच का दायरा विस्तृत हो रहा है। बेंगलुरु पुलिस के बाद अब पूसा के वैनी थाने की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस जांच का केंद्र दिवंगत अतुल सुभाष के चार वर्षीय पुत्र व्योम की सुरक्षा और बरामदगी है, जिसे लेकर परिवार ने गंभीर चिंता जताई है।

   

वैनी थाना अध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने जानकारी दी कि मृतक अतुल सुभाष के माता-पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस आवेदन में पोते व्योम की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसकी वर्तमान स्थिति का पता लगाने की मांग की गई है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे।

अतुल सुभाष के माता-पिता, पवन मोदी और अंजू देवी ने बुधवार को वैनी थाना में आवेदन देकर अपने पोते को बरामद कर उनके संरक्षण में सौंपने की अपील की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि व्योम के ससुराल पक्ष के साथ रहने के कारण उसकी सुरक्षा को लेकर उन्हें गहरी चिंता है। आवेदन में मृतक के माता-पिता ने उनके बेटे की मौत के कारणों और बेंगलुरु में दर्ज मामले की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आरोपित पत्नी, सास, और साले की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों का कहना है कि यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं है, बल्कि इसमें मासूम बच्चे की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। गुरुवार को अतुल सुभाष के प्रति संवेदना व्यक्त करने और परिवार को सहयोग देने वालों का आना-जाना लगातार जारी रहा।

   

Leave a Comment