Samastipur News : प्रसव के दौरान महिला की मौत ! परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, जमकर किया हंगामा.

       

समस्तीपुर, 8 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई, मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि आज बुधवार अहले सुबह 4:00 बजे कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत की तारा गांव की रहने वाली महिला को प्रसव को लेकर मोहद्दीनगर पीएचसी लाया गया था, प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई है।

डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप :

महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने मोहीउदीननगर पीएचसी (Samastipur) परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना पर मोहीउदीननगर थानाध्यक्ष पीएचसी पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष उमेश पासवान के ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रसव के दौरान अगर डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई होगी, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।


आपको बता दे कि प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई है, लेकिन बच्चा सुरक्षित है। वहीं आज बुधवार दोपहर करीब 02:00 बजे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत के टाडा गांव के रहने सत्येंद्र सादा की 32 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में किया गया है। मौत होने के बाद परिजनों ने एएनएम पर ₹500 मांगे जाने का आरोप लगा रहे हैं ।

 

Follow Us: