समस्तीपुर, 7 फरवरी | संवाददाता
Samastipur News : समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के मोहनपुर हॉस्पिटल रोड में पेड़ से लटके मिले मैट्रिक के छात्र आदित्य की प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात सामने आयी है। पुलिस के अनुसार जांच में यह बात सामने आयी है कि 2 फरवरी की रात आदित्य गांव के ही एक घर में आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा गया। बाद में लड़की की मां ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने सरायरंजन में रहकर इंटर की परीक्षा दे रहे अपने पुत्र को मामले की जानकारी दी। पुत्र रात में ही सरायरंजन से बघला गांव पहुंचा। इस दौरान घर के कमरे में आदित्य के साथ उठापटक हुई। इस दौरान आरोपी पुत्र ने आदित्य के सिर पर डंडा से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद अपनी बहन के दुपट्टा से गला भी घोंटते हुए उसे मार डाला। फिर मां के सहयोग से शव को बाइक से हॉस्पिटल रोड लाकर मृतक आदित्य के मफलर से पेड़ से लटका दिया। ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
एसपी विनय तिवारी ( Samastipur SP ) ने घटना स्थल पर मंगलवार दोपहर बताया कि इस मामले में बघला बरियापुर गांव के ही छात्र व उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मां-बेटे ने हत्या की बात कबूल कर ली है। इस छापेमारी में पटोरी डीएसपी ओम प्रकाश अरुण, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, संजय कुमार, मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव, हलई ओपी प्रभारी पवन कुमार आदि शामिल हुए। एसपी ने बताया कि 3 फरवरी की सुबह मोहनपुर हॉस्पिटल रोड में पेड़ से लटक रहा आदित्य का शव मिला था। इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
शव को ठिकाने लगाने के बाद दुपट्टा बरुणा पुल के नीचे फेंका था :
बताया गया है कि आरोपी पुत्र ने शव को पेड़ से लटकाने के बाद वह बाइक से उसी रात समस्तीपुर लौट आया। रास्ते में हत्या के प्रयुक्त दुपट्टा को बरुणा पुल के नींचे फेंक दिया। और तो और आत्म विश्वास से लवरेज वह इंटर की परीक्षा में शामिल भी होने लगा। ताकि किसी को भी शक नहीं हो। बताया गया है कि सोमवार को वह परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में निष्कासित भी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
दुपट्टे से पहले गला घोंटकर की हत्या – फिर शव को पेड़ में टांगा :
पुलिस के मुताबिक 2 फरवरी की रात वह गांव के घर में आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा गया। बाद में लड़की की मां ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर (Samastipur News) के सरायरंजन में रहकर इंटर की परीक्षा दे रहा अपने पुत्र को मामले की जानकारी दी। पुत्र रात में ही सरायरंजन से बघला गांव पहुंचा। इस दौरान घर के कमरे में आदित्य के साथ उठापटक हुई। इस दौरान आरोपी पुत्र ने आदित्य के सिर पर डंडा से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद अपनी बहन के दुपट्टा से गला भी घोंटते हुए उसे मार डाला। फिर मां के सहयोग शव को बाइक से हॉस्पिटल रोड लाकर मृतक आदित्य के मफलर से पेड़ से लटका दिया। ताकि मामला आत्महत्या लगे।