Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हरदासपुर पतसिया गांव निवासी सैनिक राणा मुकेश सिंह कार्य के दौरान कोलकाता में शहीद हो गए। शहीद राणा मुकेश सिंह का शव मंगलवार को मोहिउद्दीननगर पहुंचते ही परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। इस दौरान उनके शव आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई तथा परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद सेना के जवानों की उपस्थिति में उनका पार्थिव शरीर गंगा किनारे लाया गया। जहां सेना के जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गयी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
हवलदार के पद पर थे तैनात :
अंतिम संस्कार के मौके पर शहीद सैनिक के मामा विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका भांजा सेना में हवलदार के पद पर तैनात था। वह कार्य करते हुए देश के लिए शहीद हुआ है। उन्हें गर्व है कि उनके भांजा ने देश के लिए अपनी जान दी है।
जानकारी के अनुसार राणा मुकेश सिंह करीब 18 साल पहले सेना में बहाल हुए थे । वह इन दिनों ईस्टर्न कमांड यूनिट कोलकाता में तैनात थे। बताया गया है कि वह वहां अचानक बीमार पड़े और कमांडो हॉस्पिटल कोलकाता में सोमवार को उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद सेना द्वारा उनके शव को लेकर आज गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कल ही सुबह जानकारी दी गई कि उनके पिता नहीं रहे। उनका शव लेकर लोग समस्तीपुर के लिए रवाना हुए हैं। उधर, सैनिक का शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में गांव में लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने नम आंखों से अपने शहीद पुत्र को अंतिम विदाई दी।