समस्तीपुर, 20 मार्च | संवाददाता
Samastipur Crime News : समस्तीपुर में एक किसान के घर से रविवार की रात लाखों की लूट हो हो गई। जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव में रविवार रात हथियारबंद बदमाशों ने मोहम्मद शादाब के घर में घुसकर 2.30 लाख रुपए नगदी के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के गहने आदि की लूट कर ली। इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने घर के लोगों के साथ मारपीट भी की। बदमाशों की संख्या 2 बताई गई है, जो पैदल ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही फरार हो गए। एक बदमाश के हाथ में पिस्टल था जबकि दूसरा के पास चाकू था। घटना रात करीब 2 बजे की बताई गई है।
उधर, घटना की सूचना पर मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद रात करीब 3 बजे ही मौके पर पुलिस को भेजा गया था। इस मामले में दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर धड़ पकड़ शुरू कर दिया गया है।
घटना के संबंध में करीमनगर गांव के मोहम्मद शादाब ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे उनका किवाड़ पीटे जाने की आवाज सुनाई पड़ी। किवाड़ पीटे जाने की आवाज पर जब वह अपने दरवाजे पर निकले तो जो व्यक्ति को उन्होंने देखा एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लिए हुए था जबकि दूसरा चाकू लिए हुए था। गेट खुलते ही दोनों ने मिलकर इन्हें कब्जे में ले लिया और घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर इनके भाभी का कमरा खुलवा लिया कमरा खुलते ही बदमाश दोनों बच्चों को कब्जे में ले लिया और गोदरेज की चाबी देने की बात कही। जब उनकी भाभी द्वारा चाबी देने से इनकार किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने पर इनके साथ भी मारपीट की गई। डर से लोगों ने गोदरेज की चाबी दे दी। बदमाशों ने गोदरेज में रखा ₹2.30 लाख के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए का गहना आदि लेकर वहां से चलते बने। बदमाश पैदल ही आए थे और पैदल ही फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग भी जुट गए। बाद में घटना की जानकारी मोहिउद्दीन नगर थाने को दी गई रात करीब 3 बजे मोहिउद्दीन नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। दोनों बदमाश की उम्र 20 से 25 वर्ष की बताई गई है।
मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष ने क्या कहा मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद रात करीब 3 बजे मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था। तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।