समस्तीपुर के सरकारी अस्पतालों में सिविल सर्जन का छापा, गायब मिले कई डॉक्टर. Civil Surgeon Samastipur

       

 

समस्तीपुर ज़िले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं। जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बुधवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र मोहिउद्दीननगर एवं विद्यापतिनगर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में आठ कर्मी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सीएस ने बताया कि निरीक्षण में मोहिउद्दीननगर में नेत्र सहायक सत्येंद्र कुमार सिंह व एक्सरे टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार अनुपस्थित थे।

वहीं विद्यापतिनगर पीएचसी में कक्ष सेविका नीतू कुमारी, स्वास्थ्य सेवक अशोक कुमार सिंह, परिचारिका मृदुला देवी, प्रतिनियुक्त परिचारी मृत्युंजय कुमार, संविदा परिचारी ब्रह्मदेव नारायण ठाकुर एवं आयुष चिकित्सक डॉ. कविता कुसुम अनुपस्थित थे। सीएस ने बताया कि इन सभी कर्मियों से जवाब तलब किया गया है। साथ ही अनुपस्थित रहने के कारण वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है।

संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कर्मियों के विरुद्ध अग्रतर कारवाई की जाएगी। सीएस ने बताया कि मोहीउद्दीननगर में संचालित सामुदायिक किचेन व हेल्थ कैंप का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने के साथ-साथ साफ-सफाई से भोजन तैयार करने का निर्देश दिया गया।

 

Follow Us: