Ceiling Fan Cleaning : दिवाली से पहले 5 मिनट में ऐसे करें सीलिंग फैन की सफाई, घर में भी नहीं फैलेगी धूल और मिट्टी

लम्बे समय तक चलने से कई बार सीलिंग फैन काफी गंदे हो जाते हैं. इन पर कार्बन युक्त धूल की मोटी परत जमने लगती है. बावजूद इसके सीलिंग फैन की सफाई को बहुत लोग अनदेखा भी कर देते हैं. दरअसल, सीलिंग फैन (Ceiling fan cleaning tips) की सफाई काफी मुश्किल भरा काम लगती है, जिसकी वजह से बहुत लोग इसको अवॉयड कर देते हैं. आप कुछ आसान तरीकों से सीलिंग फैन को मिनटों में साफ कर सकते हैं.

पुराना तकिया कवर करें इस्तेमाल:

सीलिंग फैन की सफाई के लिए लिए तकिये के कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि पंखे को तकिये के कवर से साफ करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप तकिये के कवर को पहले पंखे के एक ब्लेड पर उस तरीके से पहनाएं जिस तरह तकिये को पहनाते हैं. फिर तकिये के कवर को दोनों हाथों से खिसकाते हुए स्वाइप कर दें. इससे पंखे की गंदगी मिनटों में रिमूव हो जाएगी. साथ ही घर की चीजें और आप भी धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहेंगे.

वैक्यूम क्लीनर की मदद लें:

बहुत लोग सोफा और कारपेट जैसी चीजों को वैक्यूम क्लीनर से साफ करते हैं. लेकिन बता दें कि सीलिंग फैन को क्लीन करने के लिए भी वैक्यूम क्लीनर की मदद ली जा सकती है. इसके लिए किसी कुर्सी या चौकी पर खड़े होकर वैक्यूम क्लीनर की मदद से पंखे को साफ करें. इससे सारी गंदगी चुटकियों में गायब हो जाएगी और आपका पंखा एकदम क्लीन नजर आएगा. इसके साथ ही पंखे पर मौजूद धूल-मिट्टी से आप गंदा होने से बच जायेंगे.

 

 

मोजे का यूज करें:

घर में तमाम सारे पुराने मोजे मौजूद रहते हैं. इनका इस्तेमाल करके भी आप पंखे को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप कॉटन के फुल साइज मोज़े को थोड़ा सा गीला करके निचोड़ लें. फिर इस मोजे से पंखे की ब्लेड को कवर कर दें. फिर मोजे के सिरे को पकड़ कर बाहर की ओर स्वाइप कर दें. इससे सीलिंग फैन पर जमा गंदगी रिमूव हो जाएगी और गंदगी भी नीचे नहीं गिरेगी.

कॉबवेब ब्रश से करें क्लीन:

सीलिंग फैन को क्लीन करने के लिए कॉबवेब ब्रश का इस्तेमाल भी बेहतर रहता है. बता दें कि घर में लगे मकड़ी के जालों को जिस ब्रश से हटाया जाता है. उस ब्रश को कॉबवेब ब्रश कहते हैं. इसके लिए कॉबवेब ब्रश को फैन के ब्लेड्स पर लगाकर स्वाइप कर दें. इससे पंखे पर जमा धूल-मिट्टी फौरन ही निकल जाएगी और आपका पंखा एकदम क्लीन हो जायेगा.

न बातों का जरूर रखें ध्यान:

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी हैं. सबसे पहले इलेक्ट्रिसिटी को ऑफ़ कर दें, जिससे आपको कंरट लगने का खतरा नहीं रहेगा. इसके बाद अपने सिर और चेहरे को किसी कपड़े से कवर करें, फिर उसके बाद ही पंखे को क्लीन करें. इससे पंखे पर मौजूद कार्बन युक्त धूल-मिट्टी से भी आप खुद को सेफ रख सकेंगे. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.