समस्तीपुर में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना के दौरान महिला बुरी तरह से घायल एवं लहूलुहान हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र की उदयपुर कालोनी में सोमवार की सुबह एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। जख्मी महिला का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि उदयपुर कालोनी निवासी महादेव चौहान के पुत्र संजय चौहान ने अपनी मां को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।