समस्तीपुर, 29 नवंबर,2021 | झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ज़िले के कल्याणपुर में एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। Samastipur Crime News
बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाम गाँव के वार्ड नं 11 के निवासी कन्हैया साह के 23 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार शनिवार संध्या घर से निकला था। सोमवार सुबह जब गाँव के लोग शौच के लिए निकले तो देखा खेत में एक शव फेंका हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया है। Samastipur Crime News
ग्रामीणों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाना को दिया घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि घटना की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने गला दबाकर इसकी हत्या कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल को खंगाला जाएगा जिससे कोई सुराग मिल सके। Samastipur Crime News