Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी हुई 18 लाख के जेवर घर के पीछे फुलवारी में फेंका मिला, पुलिस ने किया जब्त.

       

समस्तीपुर, 16 फरवरी | संवाददाता

Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के झहुरी गांव से चार दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में चोरी का जेवरात घर के पास फुलवारी से एक पॉलिथीन में रखा हुआ बरामद किया है। सूचना पर पहुंचे एसआई संजय कुमार ने ( Samastipur Police ) बरामद सभी जेवरात की सूची बनाते हुए जेवर जब्त कर थाने ले गए।

इस मामले में परिजनों का बताना है कि रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास घर के गोदरेज में रखे अठारह लाख की जेवर व बीस हजार नकदी पर चोरों ने चोरी कर लिया गया था। चोरी हो जाने की प्राथमिकी थाना में गृहस्वामी मनोज शर्मा द्वारा कराई गई थी। इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ( Kalyanpur Police ) द्वारा कार्रवाई करते हुए दरभंगा पुलिस की मदद से डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में दबिश बनाए हुए थी।

पुलिस की दबिश के कारण चोरों ने बुधवार की अहले सुबह घर के पास ही पिछवाड़े में फूल के पेड़ के जड़ के पास एक कपड़े में सभी जेवरात पॉलिथीन में रखकर छोड़ दिया। सुबह उठते ही किसी की नजर उस पोटली पर पड़ी। इसके बाद संदिग्ध पोटली की तलाशी करने पर चोरी के सभी जेवरात बरामद होने की बात कही गई है।


 

Follow Us: