समस्तीपुर में बीते दिनों बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बच्ची को गोली मार दिया था। गोली बच्चे की आंख में लग गई थी। जिसके कारण उसकी आंख बाहर आ गई थी। इस घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में अब परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर के वार्ड संख्या 03 में किशोरी को गोली मारकर जख्मी कर देने में रविवार को पिता विश्वनाथ राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही दो लोगों को नामजद किया है। बीते 4 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने अपने दरवाजे पर खड़ी 14 वर्षीय काजल कुमारी पर गोली चलायी थी। उसका इलाज मुजफ्फरपुर में निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था।
थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने फिलहाल नामजद आरोपी के नाम का खुलासा करने से परहेज किया। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।