समस्तीपुर ज़िले के चकमेहसी थाना (Kalyanpur News ) के एएसआई आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने वाटरवेज बांध के नामापुर ढाला के निकट बाइक चोरी मामले में एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने गुपत सूचना मिलने पर बुधवार शाम यह सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा ( Darbhanga ) जिले के हायाघाट थाना अंतर्गत सिंघियाही वार्ड संख्या 15 निवासी श्यामसुन्दर राय के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक बाइक चोरी मामले में चकमेहसी थाना में दर्ज कांड में आरोपी था। प्रभारी थाना अध्यक्ष मो. शहबाज आलम ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
![]() |
![]() |
|
![]() |