समस्तीपुर में फर्जीवाड़ा में करने के आरोप में सात शिक्षकों पर निगरानी विभाग के डीएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं।
FIR on Teachers in Samastipur
मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग के डीएसपी ने स्थानीय कल्याणपुर थाना में दो प्राथमिकी शिक्षकों के विरुद्ध कराई है। FIR on Teachers in Samastipur
प्राथमिकी संख्या 310/21 में विद्यासागर के शिक्षक पुत्र दिलीप कुमार झा, जगदीश रजक के पुत्र निरंजन कुमार (कोयलाम), कल्याणपुर गांव के स्व.मनोज लाल की पत्नी पुष्प लता कर्ण, शास्त्रीनगर पटना के चंद्रशेखर झा के पुत्र अमित कुमार झा, भिंडी गांव के सर्वजीत कुमार की पत्नी रंजू कुमारी शामिल है। FIR on Teachers in Samastipur
वहीं, दूसरी प्राथमिकी संख्या 311/21 में वारिसनगर थाना के छतनेशवर गांव के विजय कुमार कर्ण की पत्नी बबिता कुमारी, विद्यासागर के पुत्र दिलीप कुमार झा शिक्षक को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। FIR on Teachers in Samastipur