Samastipur Crime News : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के घोरंगरा गांव में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ था, मारपीट के बाद आज शनिवार को ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलाया गया था पंचायती के दौरान ही दोनों पक्षों में पुनः विवाद शुरू हो गया जो देखते देखते हैं बात मारपीट में तब्दील हो गई. इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा चार राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही.
Samastipur News : समस्तीपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिसे कल्याणपुर पीएससी में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घायल दोनों की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी रामलीला साहनी का 30 वर्षीय पुत्र संजय साहनी एवं रामबली साहनी के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर चौक पहुंचकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए घोंरगरा गांव स्थित एक तालाब में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया, जिसको लेकर आज ग्रामीण स्तर पर पंचायत चल रही थी, पंचायत स्थल के निकट से अज्ञात लोगों द्वारा चार राउंड फायरिंग करने जैसी आवाज सुनने की बात ग्रामीणों बता रहे हैं।
सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों पक्ष से लिखित आवेदन की मांग की है वैसे देर शाम तक किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं प्राप्त होने की बात थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया।