समस्तीपुर रेल मंडल के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के गुमटी से धनहर जाने वाली रेलवे ट्रैक के पूरब एक वृद्ध का कटा शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के डरसुर गांव के स्व.भुवनेश्वर पासवान के 60 वर्षीय पुत्र बिलटू पासवान के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। वृद्ध की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।