Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, नए साल में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंपर बहाली का दौर शुरू होने जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम, डॉक्टर और फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर 40 हजार से ज्यादा भर्तियां की जाएंगी। फिलहाल विभाग इन बंपर बहालियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसमें से 50 फीसदी पद आरक्षित वर्ग से भरे जाएंगे।
बिहार में स्वास्थ्य विभाग के तहत 40 हजार से ज्यादा पदों पर नई नियुक्तियों के लिए रोस्टर क्लियरेंस आदि का काम पूरा हो चुका है। इसमें से 15.89 हजार एएनएम की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, 5000 से ज्यादा डॉक्टर, 3 हजार से ज्यादा फार्मासिस्ट समेत कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इसके अलावा राज्य में चिकित्सा संसाधनों के विकास पर भी काम किया जाएगा। इसमें दरभंगा में बन रहे राज्य के दूसरे एम्स का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही पटना के आईजीआईएमएस में 1700 नए बेड पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। 2025 के पहले महीने में यहां 500 बेड पर काम शुरू हो जाएगा। 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच के 100 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर यह अस्पताल 5500 बेड के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा। साथ ही यहां इलाज की सुविधाएं भी बढ़ेंगी। 25 बेड और 30 मेडिकल छात्रों के साथ इस अस्पताल की शुरुआत हुई थी।
आपको बता दें कि बिहार सरकार लगातार अलग-अलग विभागों में कई पदों पर भर्तियां कर रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है.…
Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा…
Bihar Hooch Tragedy : शराबबंदी वाले बिहार में फिर एक युवक की शराब पीने से…
Bihar News : बिहार के सारण में रील बनाने का शौक दो दोस्तों के लिए…
Road Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने की मिला है। एक…
Amrit Bharat Train : देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24…