Accident : समस्तीपुर – दरभंगा मार्ग पर सड़क हादसे में कल्याणपुर के युवक की मौत, गांव में पसरा मातम.

समस्तीपुर – दरभंगा मार्ग पर हुई एक सड़क हादसे (Accident) में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान ध्रुवगामा पंचायत के वार्ड संख्या 4 ध्रुवगामा गांव निवासी रामकिशोर सिंह उर्फ पिंटू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है। इसकी खबर गांव में पहुंचते ही गांव में चारों ओर कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव से बर्थडे पार्टी में शामिल होकर हर्ष कुमार वापस अपने डेरा दरभंगा जा रहा था। इस दौरान दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना मंगलवार देर रात की है।

उसे घायल अवस्था में पुलिस उसे स्थनीय लोगों की मदद से इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में विशनपुर थाना अध्यक्ष अकलम खुर्शीद ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर आगे की कार्रवाई होगी।

विभूतिपुर में बाइक से गिरकर 3 जख्मी :

विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट दलसिंहसराय के पथ पर धनिक चौक और कल्याणपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक से गिरकर दो युवक जख्मी हो गया। दोनों युवक को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया। युवक की पहचान आलमपुर वार्ड 8 निवासी गुलचन गिरी के पुत्र पंकज कुमार गिरी और मनीष कुमार गिरी के रूप में किया गया। वहीं सिंघिया घाट नरहन के पथ पर कापन सीएसपी के समीप एक बाइक सवार और असंतुलित होकर गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह वार्ड 6 निवासी सुनील कुमार है।