Samastipur : गंगापुर वेयर हाउस से गेहूं चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 6 बदमाश गिरफ्तार.

समस्तीपुर के गंगापुर स्थित वरुण वेयर हाउस से 101 बोरी गेहूं चोरी मामला का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना के दौरान प्रयुक्त पिकअप और चोरी के कुछ अनाज भी बरामद किया है।

इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विनय तिवारी (Samastipur SP) ने बताया कि 12 अगस्त की रात बदमाशों ने गंगापुर वरूण भंडारण गृह से 101 बोरी गेहूं की चोरी कर ली थी। एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद सदर डीएसपी एसके पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सभी बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। अब सभी को जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना के दौरान प्रयुक्त पिकअप, कुछ अनाज और पांच मोबाइल भी बरामद किया है।

 

 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान झपहा थाना मुजफ्फरपुर के नवल कुमार के रूप में की गई है। इसके अलावा नरसंडा कांटी के मो. मुन्ना, मिर्जापुर कांटी के सतीश कुमार गौरव, शहबाजपुर मुजफ्फरपुर राजेश साही, अहियापुर मुजफ्फरपुर के दशरथ कुमार व गंज बाजार के राजा चौधरी के रूप में की गई है।

12 अगस्त की रात हुई थी चोरी :

एसपी ने बताया कि बीते 12 अगस्त की रात चोरों ने समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर वेयर हाउस (Samastipur) से 101 बोरी गेहूं की चोरी कर ली थी। इस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पिकअप का भी उपयोग किया गया था। सीसीटीवी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले का खुलासा किया गया।