Mumbai Lift Accident : मुंबई लिफ्ट हादसे में बिहार के 4 मजदूरों की मौत! सीएम नीतीश ने जताया दुख, 2 लाख मदद की घोषणा.

 

Mumbai Lift Accident : महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बालकुम इलाके में रविवार शाम को निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से करीब छह श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों में चार समस्तीपुर के हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के चार मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख  देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि यह एक कंस्ट्रक्शन लिफ्ट थी, न कि नियमित लिफ्ट जो 40वीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लिफ्ट पी-3 (पार्किंग क्षेत्र में तीन स्तर भूमिगत) पर उतर गई। यह इमारत घोड़बंदर रोड पर स्थित है।

उन्होंने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में घटना का कारण कंस्ट्रक्शन लिफ्ट की सहायक केबलों में से एक का टूटना है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल और फायर ब्रिगेड कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और बेसमेंट पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला।

तडवी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लिफ्ट के केबल में खराबी कैसे आई। इस हादसे में जान गंवाने वाले चार मजदूर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान योगेंद्र दास का का बेटा कारी दास (40 साल), होरील दास का  का बेटा रूपेश कुमार (22 साल), धनपत दास का का बेटा मंजेश कुमार (40 साल) और उमेश दास का 25 साल के बेटा सुनील दास के रूप में हुई है.

 

 

4 सितंबर को मजदूरी करने के लिए गए थे मुंबई :

बताया जाता है सभी मजदूर चार सितंबर को गांव से मुंबईगए थे। मजदूरों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। शवों को महाराष्ट्र से लाने में असमर्थ परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ध्रुव वोलेन मिल्स प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर 40वीं मंजिल से आ रही लिफ्ट गिरने से तीनों मजदूर की मौत हुई है। सभी मजदूर लिफ्ट से उतर रहे थे कि नीचे इसका तार टूट गया। परिजनों ने सरकार से शव मंगवाने के साथ मदद की गुहार लगाई है। कारी दास के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रूपेश दास की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी।