Bihar News : पटना में 8वीं की छात्रा मिली गर्भवती, आवासीय स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल.

       

Bihar News : पटना के धनरूआ में सरकारी आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा गर्भवती हो गई. इस मामले में जब सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. लड़की खुद को दिखाने के लिए तीन दिन से अस्पताल के चक्कर काट रही थी. लेकिन जब अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो सभी के होश उड़ गए. इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े होने लगे.

Bihar Crime News : बिहार के राजधानी पटना के धनरुआ के एक सरकारी आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ने वाली छात्रा के प्रेग्नेंट होने से स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए. धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर विभा कुमारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को भेज दी गई है. इधर, जब से ये खबर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची है तब से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि आवासीय विद्यालय का गार्ड ही इस मामले का आरोपी है. अभी तक इस मामले की शिकायत थाने तक नहीं पहुंची है.

आवासीय स्कूल की नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट:

इस घटना की जानकारी मिलने पर धनरुआ प्रखंड के विकास पदाधिकारी स्कूल में जांच करने के लिए पहुंची. उन्होंने अस्पताल द्वारा दी गई पूरी रिपोर्ट की गहनता से जांच की. उसके बाद पूरी जानकारी डीईओ को भेजी गई. इस पूरे मामले की तह तक जांच करने के लिए स्कूल आने की उम्मीद खंड विकास पदाधिकारी ने जताई है.


कई महीने से घर नहीं गई थी किशोरी :

इधर जब छात्रा को जांच के बाद जब स्कूल भेजा जा रहा था तो वो आशा कार्यकर्ता का हाथ छुड़ाकर भाग निकली. उससे पहले किशोरी से उसके परिजन आरोपित का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहे थे. लेकिन उसने किसी का नाम नहीं लिया. बता दें कि छात्रा कई महीने से अपने घर भी नहीं गई थी. वह आवासी विद्यालय में ही रहकर पढ़ाई करती थी.

स्कूल के गार्ड पर शक की सुई :

किशोरी के भाग जाने की सूचना पर स्कूल का गार्ड भी अचाक फरार हो गया. स्कूल प्रबंधन से जब पूरे मामले की जानकारी मीडिया ने लेनी चाही तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से छात्रा अस्पताल में महिला चिकित्सक को दिखाने के लिए रसीद कटवाया हुआ था. उसी महिला चिकित्सक ने जांच की जिसमें नाबालिग के गर्भवती पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी. अस्पतला कर्मी जब लड़की को लेकर स्कूल जा रहे थे तभी हो आशा कर्यकर्ता से हाथ छुड़ाकर कहीं निकल गई.

 

 

Follow Us: