Samastipur News : समस्तीपुर के लाल अमरजीत जयकर ने मुंबई पहुंच कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की है। प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म फतेह में दिया गाने का मौका दिया है.
Samastipur News : सोशल मीडिया आज के समय में कई प्रतिभाओं को उभारने में और सामने लाने में काफी मददगार साबित हो रहा है। अक्सर छोटे गांव में बेहतरीन कलाकार और बेहतरीन अभिनय मिल जाता है। लेकिन उन्हें वो मौके नहीं मिलता जिसके कारण वह आगे बढ़ सकें। हालांकि सोशल मीडिया के कारण यह काफी आसान हो चला है। दरअसल, हाल ही में एक बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर नाम के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। अमरजीत के गाने के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
अमरजीत ने की सोनू सूद से मुलाकात :
अमरजीत की आवाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद ने भी अमरजीत का गाना सुना था और वह उसके गाने के दीवाने हो गए। जिसके, बाद उन्होंने उसे मुंबई बुलाया था। इसके, बाद अमरजीत ने मुंबई पहुंचकर सोनू सूद से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।अमरजीत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म फतह में गाना गाने का मौका दिया है।
समस्तीपुर के रहने वाले हैं अमरजीत :
अमरजीत मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव के रहने वाले हैं। वह अभी बीए फर्स्ट ईयर में हैं। गाने के शौकीन अमरजीत गायकी को ही अपना करियर बनाना चाहते थे। इस दौरान वह बड़े- बड़े लोगों के घर गाना गाया करते थे जिससे उसे कुछ पैसे मिल जाते थे। लेकिन अब यह पुरानी बात हो चुकी है। अमरजीत के टैलेंट को उड़ान मिली है। बॉलीवुड खुद चलकर उसके घर पहुंचा है। अमरजीत जाकर अब अपने टैलेंट को पूरी दुनिया को दिखा रहा है।
अमरजीत ने सोनू सूद संग शेयर की फोटो :
अमरजीत ने अपने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा है- पूरे भारत में जिसकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर। अमरजीत की इस तस्वीर को एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है-बिहार का नाम ऊंचा करेगा भाई।
यूजर्स ने किए कमेंट्स :
सोनू सूद के साथ अमरजीत की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने पर फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-दिल से सलाम है सोनू सूद सर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बधाई हो। एक और यूजर ने लिखा-गरीबों के मसीहा हो आप।
फिल्मी है अमरजीत की कहानी :
फिल्मों गाना गाने जा रहे अमरजीत की कहानी भी कम फिल्मी नहीं है। जिस गाने ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है उसी गाने को लेकर गांव वाले उन्हें कभी पागल कहते थे। जिससे अमरजीत की मां भी नाराज हो जाती थीं और डांटती थीं। इसके बाद भी अमरजीत कहीं अकेले में बैठकर गाने का रियाज करते थे। अमरजीत ने संगीत की कोई विधिवत शिक्षा नहीं ली है। अमरजीत अपनी सफलता का श्रेय अपनी एक फैन जो अब उसकी गर्लफ्रेंड बन गई को देते हैं।
सफलता का श्रेय अपनी GF को देते हैं अमरजीत :
अमरजीत ने बताया कि उसके गाने को सुनकर एक लड़की उसकी फैन हो गई थी। उस लड़की ने ही उसे गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए कहा था। साथ ही उस लड़की ने उसे गिटार लाकर भी दिया था, अमरजीत अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। अमरजीत के पिता भी पढ़े-लिखे हैं, ग्रेजुएट हैं. नौकरी नहीं मिली तो बाल काटने की दुकान चलाते हैं। उन्हें भी कभी बेटे की तरह हगी गाना गाने का शौक था। अब वह बेटे को अपने सपने पूरे करने में मदद कर रहे हैं।