समस्तीपुर, 24 फरवरी | संवाददाता
Samastipur News : सोशल मीडिया पर अपनी गायिकी से देशभर का ध्यान खिंचने वाले समस्तीपुर जिले के पटोरी के भौआ निवासी रोहित ठाकुर के पुत्र अमरजीत जयकर को बॉलीवुड फिल्म में गाने का ऑफर मिला है। प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आगामी फिल्म फतेह में अमरजीत को गाना गाने का मौका दिया है। इस बीच गुरुवार को पटोरी अनुमंडल के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित होने के मौके पर अमरजीत ने एसडीओ मो. जफर आलम को उक्त जानकारी दी।
एसडीओ ने स्मृति चिन्ह व प्रशंसा-पत्र देकर अमरजीत को सम्मानित किया। एसडीओ ने कहा कि अमरजीत उस मुकाम तक पहुंचे, जिससे इस देश का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि उसकी उपलब्धि से पटोरी अनुमंडल गौरवान्वित हुआ है। इस सम्मान समारोह में अमरजीत के पिता रोहित ठाकुर, उसके संगीत शिक्षक विक्की कुमार के अलावे अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

इस दौरान अमरजीत ने बताया कि प्रसिद्द अभिनेता सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में अमरजीत को गाने का ऑफर दिया है। सोनू सूद ने अमरजीत को 27 एवं 28 फरवरी को मुंबई आने को कहा है, ताकि उस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग की जा सके।
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अमरजीत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अमरजीत खेत में गाना गा रहे हैं। उनके हाथ में एक टूथब्रश है, और आसपास दो बच्चे हैं। ऐसा लगता है कि टूथब्रश करने दौरान उन्होंने बस गाना गाया और रिकॉर्ड करके वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर प्रोफेशनल सिंगर भी हैरान रह गए। इस वीडियो में उसकी आवाज इतनी सुरीली है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं।
अमरजीत द्वारा खेत में गाए गए एक गीत के वायरल होने के बाद उसे लगभग 1.5 मिलियन लोगों ने देखा तथा गायक सोनू निगम, नेहा सिंह राठौड़, अभिनेता सोनू सूद आदि ने अपने प्रोत्साहन व प्रशंसा से उसका मनोबल बढ़ाया। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने उसका फोन नंबर लेकर उससे संपर्क किया है। इसके बाद युवा गायक की राहें रोशन होती दिख रही है।