Akshara Singh Holi Song : अक्षरा सिंह का नया होली धमाका, ‘जीजा दूर से गोड़ लागी’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल.

       

Akshara Singh Holi Song : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग जीजा दूर से गोड़ लागी रिलीज (Akshara Singh Holi Song Jija Dure Se God Lagi) हो गया है और यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. सॉन्ग को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Akshara Singh Holi Song : होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा. ऐसे में हर जगह भोजपुरी सॉन्ग्स की धूम देखने को मिल रही है. इस बार अपने फैंस की होली रंगीन बनाने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने खास तैयारी की है. अक्षरा का न्यू सॉन्ग जीजा दूर से गोड़ लागी सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है. इस सॉन्ग पर दर्शक जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. काफी कम समय में ही इसे ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल रहे हैं.

अक्षरा के होली सॉन्ग ने बिखेरा जलवा:

भोजपुरी सॉन्ग जीजा दूर से गोड़ लागी में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से अपने धमाकेदार डांस से फैंस के बीच छा गई हैं. वीडियो में अक्षरा अपने जीजा जी से होली के त्योहार पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. गाने के लाइन्स है, ‘छुए देम तह मोहे तू लगावे के नु चहबा, जानातानि जीचा कंट्रोल में ना रहब, तू धर्मेंदर हम अनामिका. जीजी तोहे रंग लागी तीखा तीखा. वहीं सॉन्ग में अक्षरा का होली लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने चिकनकारी से लाइट ब्लू कलर की कुर्ती पहनी है, साथी उनके को-स्टार ने व्हाइट कुर्ता पहना है.

अक्षरा की आवाज ने जीता फैंस का दिल:


बता दें कि इस होली सॉन्ग को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. जिसमें अक्षरा के साथ विशाल सिंह भी नजर आ रहे है. साथ ही गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक एमके गुप्ता और इसे अजय बच्चन ने लिखा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. रिलीज होने के साथ ही यह सॉन्ग खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस सॉन्ग पर जमकर रील्स बना रहें है और शेयर कर रहे है.

 

Follow Us: