Education

Samastipur News : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित राजस्तरीय प्रतियोगिता में समस्तीपुर के तीन छात्रा लेगी भाग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित राजस्तरीय प्रतियोगिता में समस्तीपुर के तीन छात्रा लेगी भाग.

 

Samastipur News : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में बिहार प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार के तत्वावधान में सीवी रमण टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसमें राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 6ठी से 12वीं तक के बच्चे अपने स्कूल व कॉलेज के माध्यम से भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें राज्य स्तर पर रैंक वन से थ्री तक आने वाले बच्चों को लैपटॉप, पुरस्कार राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सुमित कुमार सिंह शामिल होंगे।

 

उक्त जानकारी देते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के अध्यापक तथा प्रतिभागी रानी कुमारी के मार्गदर्शक शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिला से जिला स्तरीय निबंध एवं लिखित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा, पूसा की नवम कक्षा की छात्रा सताक्षी प्रभा अपने मार्गदर्शक शिक्षिका पल्लवी कुमारी और निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बथुआ, पूसा की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मुस्कान कुमारीअपने मार्गदर्शक शिक्षिका नूतन सिन्हा के साथ प्रतिभागिता करेंगी।

वहीं वक्तृत्व प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा की कक्षा ग्यारह की छात्रा रानी कुमारी भी अपने मार्गदर्शक शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रतिनिधित्व करेगी।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय, संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार, कार्यक्रम सहायक मो० शफीक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद, श्रीकांत कुमार, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनामिका दीक्षित, अमर कुमार महतो, नीरज कुमार झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा, पूसा के प्रधानाध्यापक मंडल राय, शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बथुआ, पूसा के प्रधानाध्यापक बिन्देश्वर साह ने सभी प्रतिभागियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने की अपेक्षा की।