बिहार बोर्ड ने इंटर सेंटअप परीक्षा की विषयवार डेटशीट (Bihar Board Date Sheet 2023) जारी कर दी है। परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक चलेंगी। रोजाना दो शिफ्टों में एग्जाम का आयोजन होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा का शुरुआती 15-15 मिनट का समय कूलऑफ टाइम का होगा। बिहार बोर्ड के अनुसार सेंटअप परीक्षा में शामिल होना और उसमें पास करना जरूरी है।
75 उपस्थिति वाले ही इंटर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में होंगे शामिल :
बिहार बोर्ड इंटर-मैट्रिक परीक्षार्थी के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को भेजा है। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे तो ऐसे छात्र वार्षिक परीक्षा से वंचित रहेंगे।
448 परीक्षा केन्द्र पर दो पालियों में होगी परीक्षा :
इसके लिए समस्तीपुर जिले में 448 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं, जहां आगामी 30 अक्टूबर से इंटर की सेंटअप परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 403 उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा 33 अनुदानित कॉलेज व 12 सरकारी कॉलेजों में इंटर के छात्र-छात्रा 30 अक्टूबर से इंटर सेंटअप परीक्षा दो पालियों में देंगे। इसको लेकर विद्यालय स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यहां देखें डेटशीट :
30 अक्टूबर –
पहली शिफ्ट – फिजिक्स/फिजॉस्फी/इंटरप्रिन्योरशिप
दूसरी शिफ्ट – पॉलिटिकल साइंस/अकाउंटेंसी/केमिस्ट्री
31 अक्टूबर –
पहली शिफ्ट- मैथ्स
दूसरी शिफ्ट – ज्योग्राफी व बोयो, बिजनेस स्टडीज
01 नवंबर –
पहली शिफ्ट – इंग्लिश
दूसरी शिफ्ट – हिंदी
2 नवंबर –
पहली शिफ्ट – कंप्यूटर साइंस
03 नवंबर –
पहली शिफ्ट – एग्रीकल्चर, इको
दूसरी शिफ्ट – साइकोलॉजी
04 नवंबर –
पहली शिफ्ट – सोशोलॉजी,
दूसरी शिफ्ट – म्यूजिक
05 नवंबर –
पहली शिफ्ट – हिस्ट्री
दूसरी शिफ्ट – होम साइंस
बिहार बोर्ड ने सभी डीईओ को स्पष्ट कहा है कि अगर स्कूल से प्रश्न पत्र लीक होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल की होगी। ऐेसे स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी। इस कारण प्रश्न पत्र को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए। सैद्धांतिक परीक्षा होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। कॉपी का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। बोर्ड के पास सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट सभी स्कूलों को भेजना है।
परीक्षा के आधे घंटे पहले केंद्र पर इंट्री बंद बोर्ड के अनुसार सेंटअप परीक्षा की पूरी प्रक्रिया वार्षिक परीक्षा की तरह होगी। परीक्षा के लिए शेड्यूल बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा। परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।