Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विद्यापति नगर में महिला हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विद्यापति नगर में महिला हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को हत्या के मामले में आरोपी 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बमौरा गांव निवासी कैलाश पासवान के बेटा गुड्डू कुमार और बाजितपुर गांव का ननकी पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से मृतक महिला का मोबाइल भी बरामद किया है। मामला विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के दमदम गांव का है, जहां बीते वर्ष 23 अक्टूबर को डायन कहकर उर्मिला देवी नमक एक महिला की हत्या की गई थी।

   

एक की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी :

इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में उर्मिला देवी की हत्या की गई थी।अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गुड्डू कुमार और ननकी पासवान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गुड्डू ने कहा कि वो डायन थी। उसे लोग डेनिया कहकर बुलाते थे। वह लालू पासवान के परिवार को हमेशा परेशान करती थी। जिसके कारण लालू पासवान के साथ साजिश रचकर उसकी हत्या की। डीएसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में एक और आरोपी लालू पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

बता दें कि 23 अक्टूबर को उर्मिला देवी दमदम गांव स्थित अपने झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी। इसी दौरान गुड्डू कुमार, ननकी पासवान और लालू पासवान ने मिलकर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतका के देवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Leave a Comment