Samastipur News: समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय थाने में गुरुवार रात खराज हकीमाबाद के मो. गुलाब के संदिग्ध मौत करने से संबंधित मामले में एक आरोपित को शनिवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शेष सभी दस आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनमे से चार आरोपित मृतक के ग्रामीण हैं तथा शेष सभी दलसिंहसराय थाने के चक नवादा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपित का नाम मो. शादाब बताया गया है। एनएच 28 स्थित लंगड़ा चौक के पास से कांड अनुसंधानक दारोगा राजन कुमार ने उसे गिरफ्तार किया।
ग्रामीणों का कहना है कि चक नवादा स्थित मृतक के ससुराल पक्ष के सभी आरोपित अपने घर से फरार हैं। पुनि कुमार ब्रजेश ने बताया कि आरोपितों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। मालूम हो कि मृतक गुलाब के बड़े भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा अपने ग्रामीणों के साथ ही गुलाब के ससुराल के रिश्तेदारों को आरोपित किया है।