मस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर में हाल ही में बीफ तस्करी के शक में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
16 अगस्त को मऊ बाजार में समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव के 55 वर्षीय मोहम्मद सरजुलम कुरैशी की बेरहमी से पिटाई की गई। स्थानीय लोगों का आरोप था कि वह बीफ की तस्करी कर रहे थे। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस ने समय रहते उन्हें भीड़ से बचाया, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।
वीडियो के आधार पर विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मोहम्मद सरजुलम कुरैशी को गोमांस तस्करी के शक में पीटा गया था। मामले में रोशन कुमार और राजा नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान मऊ बाजार के स्थानीय निवासी के रूप में हुई।
समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस घटना को मॉब लिंचिंग करार देते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामूली मारपीट की धारा लगाकर इस गंभीर घटना को दबाने की कोशिश की है, जबकि मॉब लिंचिंग के लिए विशेष धाराओं का प्रावधान है। विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की भी चेतावनी दी है।
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…