समस्तीपुर ज़िले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक युवक घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस बीच महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे पति ने युवक को पकड़ लिया और एक अन्य युवक के साथ उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। Samastipur Crime News
महिला के द्वारा दिये गए आवेदन पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का एफआईआर दर्ज कर आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित गांव में शुक्रवार की रात तकरीबन 1:30 बजे एक घर में पूरा परिवार सो रहा था। Samastipur Crime News
तभी उसी गांव का एक युवक घर में घुस गया और विवाहिता के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म की नियत से जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला के शोर मचाने पर पति ने युवक को पकड़ लिया और एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। Samastipur Crime News
पीड़ित महिला सोनी देवी पति चंदन साह द्वारा दिए गए आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि गगन किशोर साह का पुत्र विवेक कुमार (22) शुक्रवार की रात जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुनज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। Samastipur Crime News