Dalsinghsarai

Samastipur Crime : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी बरामद, एक गिरफ्तार.

Samastipur Crime News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत सोना व्यवसायी को 24 घंटे के अंदर बेगूसराय से सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से 2 बाइक और दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक के अहियारपुर गांव निवासी केशव कुमार के रूप में हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बेगूसराय के खोदावनपुर प्रखंड के तारा बरियारपुर गांव के सोना व्यापारी राजीव कुमार की पत्नी ने 10 अप्रैल को थाना में फोन कर अपने पति के अपहरण होने की सुचना दी थी। उन्होंने बताया था कि अवधेश नाम के व्यक्ति ने राजीव का अपहरण कर लिया है। और 20 लाख रूपये की फिरौती मांग रहे हैं।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष ईरशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन में यह बात सामने आया कि अवधेश नाम के एक व्यक्ति ने एक किलो सोना बेचने का झांसा देकर उन्हें दलसिंहसराय बुलाया था। इसके बाद राजीव परिवार के साथ दलसिंहसराय आए थे। पहुंचने पर अवधेश ने स्टेशन के सामने वाली मिठाई की दुकान पर मिलने के लिए कहा। उसके बाद राजीव को सोना दिखाने के लिए अपने साथ कहीं ले गया।

 

इस दौरान राजीव पत्नी बबीता देवी अपने पुत्र के साथ दलसिंहसराय स्टेशन के पास ही रूककर अपने पति राजीव कुमार के आने का इंतजार करने लगी तथा जब काफी देर हो गई, तो बबीता देवी के द्वारा अपने पति राजीव कुमार के मोबाईल पर संपर्क किया गया, तो राजीव ने बताया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्त्ता 20 लाख रूपये की फिरौती मांग रहे हैं। यदि पैसा नहीं दिया गया, तो अवधेश कुमार के द्वारा मेरी हत्या कर दी जाएगी।

इसके कुछ देर बाद अवधेश कुमार ने अपने मोबाईल से बबीता कुमारी को फोनकर 20 लाख रूपया फिरौती में इंतजाम करने हेतु कहा गया तथा नहीं देने पर राजीव कुमार की हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद राजीव की पत्नी ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन और बबीता देवी के सहयोग से काफी मशक्कत से अपराधकर्मियों को विश्वास में लेकर फिरौती की रकम देने हेतु अपहर्ताओं को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास बुलाया गया।

जहां से पुलिस ने अपहृत राजीव कुमार को सही सलामत बरामद कर लिया गया तथा घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तथा गिरफ्तार अपराधकर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Recent Posts

Samastipur News : विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक ! स्कूल जा रहे दो बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बच्चे की मौत.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा…

10 hours ago

Samastipur News : 20 मई को देशव्यापी हड़ताल करेंगे ट्रेड यूनियन, 80 लाख कर्मचारी होंगे शामिल.

Samastipur News : देशभर के कर्मचारी आगामी 20 मई को विभिन्न मांगो को लेकर पूरे…

12 hours ago

Mahila Samwad : समस्तीपुर में ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत, 27 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना.

Mahila Samwad : समस्तीपुर में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को ‘महिला संवाद’ अभियान की…

13 hours ago

बिहार के औरंगाबाद ज़िले में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में रोटी बैंक समस्तीपुर की टीम को सम्मानित किया गया.

बिहार के औरंगाबाद ज़िले में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में रोटी बैंक समस्तीपुर की टीम…

15 hours ago

Bihar Weather : बिहार में आज भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

Bihar Weather Today: बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान मेघ…

19 hours ago

बिहार में आंधी के साथ आफत की बारिश शुरू, मौसम विभाग का आज इन जिलों में अलर्ट.

Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश का दौर…

19 hours ago