समस्तीपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां उजियारपुर के एनएच 28 पर चांदचौर स्कूल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। Road Accident in Samastipur
मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर रविवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला हैं। जहां दलसिंहसराय से मुसरीघरारी की ओर जा रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया। घटना के बाद दोनों बाइक सवार युवकों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। Road Accident in Samastipur
इस घटना के बाद टैंकर सवार टैंकर लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मुसरीघरारी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। Road Accident in Samastipur