समस्तीपुर, 13 नवंबर, 2021 | एमडी आजम
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा में बीते वर्ष दीपावली की रात हुई डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. इस कांड में शामिल आठ अपराधियों को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते वर्ष दीपावली की रात्रि एक महिला और बच्ची की हत्या हुई थी। उक्त मामले में पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में थी। Criminals Arrested in Samastipur
उक्त मामले का उद्द्भेदन करते हुए दलसिंहसराय थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घाटनवादा स्थित दीपक चौधरी के बंद पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधकर्मी जमा है तथा अपराधिक घटनाओं को अंजान देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आलोक में ग्राम घाटनवादा स्थित दीपक चौधरी के पेट्रोल पंप के उत्तर – पश्चिम पुराना खंडहरनुमा मकान का पुलिसकर्मियों द्वारा घेराबन्दी कर गाँजा पीते एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाते समय पकड़ लिया गया । Criminals Arrested in Samastipur
उसके बाद गिरफ्तार अपराधकर्मियों से गहन पूछताछ की गयी। जिसमे अपराधकर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति में बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी गुड्डू राय, रवि कुमार मेजर, नौसे एवं इनके दो साथी जिसमें एक जेल में है। इन लोगों से मृतक के परिवार के अमित कुमार जो चोरी-छिपे गांजा और शराब का कारोबार करता है से उधार पैसा को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सभी अपराधीकर्मी अमित कुमार के परिवार को सबक सिखाने की योजना बनाएं। Criminals Arrested in Samastipur
इसी को लेकर दीवाली की रात्रि में सभी लोग नदी किनारे दारू एवं गांजा का नशा किया और उसके बाद पीड़ित के घर की तरफ बढ़े। तभी बरामदे में अमित की मां अहिल्यादेवी ( मृतक ) खड़ी थी जो गुड्डू को देखते ही पहचान लिया और गुड्डू का नाम लेकर चिल्लाई। इस पर विट्टू अपने हाथ में लिए पिस्टल से अहिल्यादेवी पर फायर कर दिया। तभी अन्दर कमरे में लगा की कोई लड़की मोबाईल से किसी को फोन कर रही है । इसपर विट्टू उस लड़की पर भी गोली चला दिया। जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी। इसके उसके अन्य साथी परिवार के अन्य लोगों को कट्टा के बट से भी मारपीट कर जख्मी कर दिया और घटना के बाद सभी नदी के किनारे होते हुए भाग गये । Criminals Arrested in Samastipur
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन बदमाशों ने बीते छठ पूजा के रात्रि में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बीते 10 नवंबर की रात्रि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी छठ पूजा को लेकर अपने गांव गए थे। इनके किराए के मकान में मोहम्मद आसिफ उर्फ डिस्को टेलर्स को घर देख – रेख करने के लिए बोलकर गए थे। छठ पूजा के अगले दिन जब वह वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और उनका दो नाली बंदूक , कुछ जेवर एवं पैसा गायब है। Criminals Arrested in Samastipur
इस संबंध में इनके द्वारा अपने मकान में किराये पर रह रहे मो. आसीफ उर्फ डिस्को टेलर्स के दो पुत्र प्रिंस एवं मेजर द्वारा चोरी करने की शंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम इन्ही दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने गयी थी। इसी क्रम उक्त सुचना मिली थी। जिसके बाद हुई कार्रवाई में ये सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार किये गए हैं। इन लोंगो ने दोनों ही कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है। Criminals Arrested in Samastipur
गिरफ्तार होने वालों में मो. तारिक इश्तियाक उर्फ मेजर,मो. जिलानी उर्फ अमन, मो. अली इसाम हुसैन उर्फ लाडले, मो. नोशे रवा उर्फ साहेब, मो. मोइज आलम उर्फ नोशे, मो. तारीक एकवाल अहमद उर्फ प्रिंस, रवि कुमार, गुड्डू कुमार, शामिल हैं। Criminals Arrested in Samastipur