Cash Loot in Samastipur: समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय थाने के मोख्तियारपुर सलखनी स्कूल के पास शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में रसोई गैस का वितरण करने गए वाहन कर्मी से बदमाशों ने 33 हजार रुपये लूट लिए। मामले को लेकर लुटेरों का निशाना बने वाहन चालक विकास कुमार ने शाम में पुलिस को आवेदन दिया है। Cash Loot in Samastipur
शहर के गंज रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के कर्मी विकास के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब तीन बजे दिन में उससे रुपया देने को कहा। इंकार करने पर मारा-पीटा तथा आर्म्स के बल पर 33 हजार रुपया एवं वाहन की चाबी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक छानबीन की है। Cash Loot in Samastipur
संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि रुपए लेने की बात सामने आयी है। मामले की जांच की जा रही है। Cash Loot in Samastipur