समस्तीपुर (Samastipur News) में पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय (Dalsinghsarai News) शहर के सरदारगंज स्थित एनएच चौराहा पर लोडेड पिस्टल के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Arrested with Arms in Smastipur
पकड़े गए बदमाशों में बेगुसराय जिले के बरौनी थाने के शोकहरा-2 निवासी मो. अख्तर का पुत्र मो.अखलाक एवं बेगूसराय शहर स्थित हेमरा के वासुदेव दास का पुत्र संजय कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि पुलिस को देख भागने की फिराक में लगे बाइक सवार दोनों बदमाशों को चेक किया गया तो उनके पास से हथियार बरामद हुआ। Arrested with Arms in Smastipur
बताया कि अखलाक के पास से दो गोली लोड पिस्टल व जेब से दो जिदा गोली मिली। वहीं संजय के पास से तीन जिदा गोली व एक बाइक बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की है। कांड अनुसंधानक विनय कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं। Arrested with Arms in Smastipur