Rojgar Mela in Bihar : बिहार के समस्तीपुर में रोजगार मेला लग रहा है. अगर आप भी 8वीं, 10वीं, 12 वीं और आईटीआई पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 11 जनवरी को इस खबर में दिए गए पते पर पहुंच जाएं.
Rojgar Mela 2023 : बिहार के समस्तीपुर में रोजगार मेला लगने वाला है. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 11 जनवरी को नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाएं.बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय, समस्तीपुर द्वारा यह जानकारी दी गई है. इस जॉब फेयर (Samastipur Job Fair) की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला नियोजनालय के नियोजनअधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर में 11 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें टेक्सटाइल सेक्टर के WEL SPUN LTD कंपनी द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्तियां (Apprentice Jobs) की जाएंगी. इसके लिए योग्यता क्या चाहिए? जॉब फेयर कहां लगेगा? क्या-क्या साथ लेकर जाएं? इस रोजगार मेले के नोटिफिकेशन के साथ-साथ पूरी जानकारी आगे दी गयी है.
इस सम्बन्ध में समस्तीपुर के जिला नियोजन अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में टेक्सटाइल सेक्टर के WEL SPUN LTD कंपनी द्वारा कच्छ गुजरात स्थित फैक्ट्री में 9238 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर फुल टाइम जॉब दी जाएगी. उम्र 18 से 30 वर्ष के इच्छुक पुरुष / महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इस रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12 वीं, आईटीआई और स्नातक या कौशल विकास में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.
Vacancy की डिटेल्स :
JOB Title | Trainee Operator ( Spinning/ Weaving), Apprentice – Fitter / Electricians ( Maintenance) |
Nature of Vacancy | Full Time |
Sector | Textile |
Salary | Rs. 9238/- Monthly |
Job Location | Kutch, Gujarat |
Qualification | 8th – 10th-12th and ITI pass |
Age | 18 – 30 Years |
Mandatory Document | Resume ( 2 Copy), aadhar Card, Pan Card, Bank Passbook and NCS Registration. |
Selection Procces | Interview |
कहां लगेगा रोजगार मेला ( Samastipur Job Fair address) :
अगर आप उपर्युक्त जरूरी योग्यता रखते हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो समस्तीपुर में लगने वाले इस रोजगार मेला ( Samastipur Job Fair ) का पता नोट कर लें. पता है – समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर , मोहनपुर रोड, (होली मिशन स्कूल के निकट ) समस्तीपुर, बिहार
रोजगार मेला की तिथि एवं समय :
दिए गए उपर्युक्त पते पर 11 जनवरी 2023 को यह रोजगार मेला दिन के 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा.
अभ्यर्थी अपने साथ लेकर आएं ये डॉक्यूमेंट :
इस रोजगार मेला में आपको 8वीं / हाई स्कूल / 10वीं कक्षा से लेकर मैट्रिक, इंटर, आईटीआई सर्टिफिकेट तक की ओरिजिनल और फोटो कॉपी लेकर पहुंचना होगा. इसके अलावा अन्य जरूरी प्रमाण पत्र, फोटो आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और NCS रजिस्ट्रेशन अपनी कुछ फोटो भी साथ लेकर जॉब फेयर में पहुंचें. सभी दस्तावेज एक बंद फाइल में रखकर लाएं, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न आए.