LNMU News: MEd थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होगी परीक्षा?

       

LNMU M.Ed third semester Exam 2023 : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ( Lalit Narayan Mithila University ) ने MEd थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ विश्वविद्यालय ने परीक्षा की सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं.

 

LNMU M.Ed third semester Exam : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएड (MEd) थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर परीक्षा विभाग ने केंद्र और तिथि का निर्धारण कर लिया है. साथ ही यह सूचना केंद्र अधीक्षक को दे दी गई है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के द्वारा एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो कि दरभंगा में ही होगा. जबकि प्रतिदिन इस परीक्षा को लेकर एक सब्जेक्ट की परीक्षा होगी.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि MEd थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. यह परीक्षा 11 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 24 फरवरी 2023 तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए दरभंगा के सीएम लॉ कॉलेज को सेंटर बनाया गया है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा प्रत्येक दिन परीक्षा 1:00 से 4:00बजे तक आयोजित होगी.

11 फरवरी को एलिमेंट्री सेकेंडरी एजुकेशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड विषय की परीक्षा ली जाएगी. वही 14 फरवरी को करिकुलम पेडा गोगी एंड एसेसमेंट एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी एजुकेशन विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

दोपहर 1 से शुरू होगी परीक्षा :

परीक्षा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर 4 बजे तक चलेगी. इस संदर्भ में परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक को सारी जानकारियां दे दी गई हैं, ताकि परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े.

 

Follow Us: