24.8 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Job Alert : 18 सितंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला, Tata और Bajaj जैसी बड़ी कंपनियों में मिलेगा जॉब का मौका.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Job Alert : बिहार के युवाओं के लिए निजी कंपनी में नौकरी का एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, बिहार सरकार (Bihar) के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बक्सर जिले में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन मंगलवार 18 सितंबर को होने जा रहा है. जो युवा निजी कंपनी में नौकरी करना चाहता है तो वह इस शिविर (Job Camp) में हिस्सा ले सकता है. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि 18 सितंबर को बक्सर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नियोजनालय की ओर से समय समय पर कंपनियों से बातचीत कर शिविर तथा मेला आयोजित कराया जाता है. नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि SKILLZDESK प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा शिविर में हिस्सा लिया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि यह कंपनी जून माह में भी बक्सर में नियोजन शिविर (Rojgar Mela) लगाई थी. इसके माध्यम से इस बार टाटा मोटर्स तथा बजाज कम्पनियों के प्रतिनिधि एकदिवसीय शिविर में इच्छुक युवाओं का चयन करेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से जिला नियोजनालय को प्राप्त कराए गए जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि योग्यता के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार आईटीआई डिप्लोमा योग्यता धारी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की नियुक्ति कम्पनी अपने मापदंड पर ट्रेनी पद के लिए करेगी.

15 से 18 हजार मिलेगी सैलरी :

नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि रोजगार मेला (Job Camp) में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा, यह पूरी तरह नि:शुल्क है. वहीं कम्पनी स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी. कम्पनियों के द्वारा कुल 100 रिक्तियां दर्शायी गई है. कंपनी चयनित युवाओं को 15000-18000 प्रतिमाह सैलरी देगी. वही चयनित युवाओं का कार्य स्थल बिहार के अलावे देश के विभिन्न जिलो में होगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से की है कि 18 सितंबर को जिला नियोजनालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा इत्यादि डॉक्युमेंट्स के साथ पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article