25.3 C
Samāstipur
Thursday, September 21, 2023

Job Alert : 19 सितंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला ! 12वीं पास युवाओं को मिलेगी जॉब, जानिए कैसे होगा चयन.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Bihar Job Alert: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को रोजगार देने के लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया जाता है. इस साल कई जिलों में इसके तहत रोजगार देने का काम किया गया है. इसी कड़ी जिला नियोजनालय की ओर से बेगूसराय में 19 सितंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसमे निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा 12वीं पास युवाओं को बिना परीक्षा साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जायेगा। इसमें चयनित कंपनी युवाओं को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का अवसर प्रदान करेगी.

इस सन्दर्भ में जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 19 सितंबर को निजी क्षेत्र की कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जॉब कैंप (Job Camp) में हिस्सा ले रही है. जिसमे बिहार के बेरोजगार युवकों को राज्य विभिन्न हिस्सों में काम करने का अवसर इस जॉब कैंप (Job Alert) के माध्यम से दिया जाएगा. जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को इंटर पास होना अनिवार्य है और उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इस जॉब कैंप में चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान तीन महीने तक 10500 सैलरी के अलावा इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं, ट्रेनिंग के बाद उनको बिहार के किसी भी जिले में काम करने के लिए भेजा जा सकता है.

इतनी मिलेगी सैलरी :

रोजगार मेला के तहत युवाओं को 10500 सैलरी के अलावा इंसेंटिव भी मिलेगा, जिसे अनुभव के आधार पर बढ़ाई भी जा सकती है. नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला (Rojgar Mela) में 20 से 30 वर्ष की महिला और पुरूष भाग ले सकते हैं.

इन दस्तावेज की होगी जरूरत :

इच्छुक आवेदक अपने साथ इन आवश्यक कागजात शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार का फोटो,आधार कार्ड आदि की छायाप्रति के साथ भाग ले सकते हैं. यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है.

 Job Camp में हिस्सा लेने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन :

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जॉब कैंप (Job Camp) में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Job Alert) कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र और पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास रहना अनिवार्य है.

रोजगार मेला 2023 के लिए पात्रता एवं योग्यता :

  • न्यूनतम 12 वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त सभी युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक रोजगार पंजीयन कार्यालय में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना चाहिए।
  • आवेदक के बाइक चलाने का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होन अनिवार्य है।

 

रोजगार मेला 2023 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

 

  • बसे पहले National Career Service की आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज खुल जाएगा।
  • ऊपर ऊपर से दायीं ओर दिए गए रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले पेज पर ड्राप डाउन मेनू में ‘जॉबसीकर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे मांगी गई अन्य जानकारियों जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, स्टेट आदि ध्यानपूर्वक भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन पेज खुल जाएगा।
  • मोबाइल/ईमेल पर प्राप्त वेरिफिकेशन कोड को डालें।
  • वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको सामने यूजर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दिखाई देगा।
  • अब “क्लिक हियर टू प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और सफलतापूर्वक लॉगिन करें।

 

Bihar rojgar mela 1

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article