Bihar Rojgar Mela Online Apply : बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता एवं योग्यता | Bihar Rojgar Mela Online Registration, Bihar Rojgar Mela 2023

       

Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार राज्य के युवाओ को रोजगार देने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की ओर से श्रम संसाधन विभाग और बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य में रोजगार मेला ( Rojgar Mela 2023 ) का आयोजन किया जाता है। इसके तहत राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है। राज्य के सभी 38 जिलो में इस मेले के आयोजन होता है। इस रोजगार मेले में भाग लेकर राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा अपने योग्यता के अनुसार सरकारी और प्राइवेट जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Bihar Job Fair 2023 Online Registration ) के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उनकी शिक्षा के आधार पर सीधे ऑन द स्पॉट नौकरी दी जाती है।

 

बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य क्या है?

बिहार रोजगार मेला (Bihar Job Fair ) एक ऐसा आयोजन है जो छात्रों और नियोक्ताओं को एक दूसरे से मिलने, पेशेवर संबंध स्थापित करने और संभावित नौकरी /या इंटर्नशिप के अवसरों पर चर्चा करने का मौका देता है। रोजगार मेला सामान्य और विशेष दो प्रकार के होते हैं और इस रोजगार मेले में देश के कई छोटे – बड़े उद्योगों के नियोक्ता भाग लेते हैं। इस रोजगार मेले में 8वीं पास, आईटीआई, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए और एमबीबीएस के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मेले में कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। वहीं, इस मेले में 15 हजार से लेकर 18 हजार तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं कुछ खास पदों के लिए 80 हजार रुपये तक भी दिए जाएंगे। इस रोजगार मेले में टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, टेलीकॉलर, सेल्स कंसलटेंट, कस्टमर रिलेशन, वार्ड बॉय, सुपरवाइजर रेडियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर बहाली होती है।

 


बिहार रोजगार मेला ( Bihar Rojgar Mela 2023 ) के पात्रता :

बिहार रोज़गार मेला पंजीकरण (Online Registration ) के लिए आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना चाहिए। बिहार रोज़गार मेला योजना 2023 के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। राज्य का कोई भी बेरोजगार युवक या युवती मेले में रोजगार पाने के लिए आवेदन कर सकता है। युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा। आवेदक अपनी इच्छा के अनुसार मेले में उपस्थित किसी भी कम्पनी या फिर रोजगार देने वाली संस्थान का चयन कर सकते हैं। बिहार रोजगार मेलें का आयोजन बिहार के सभी जिलो में नियमित र्रोप से होती है। जिसके लिए जिले के श्रम एवं नियोजन निदेशालय द्वारा तिथि की घोषणा की जाती है।

 

बिहार रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2023 ) में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता :

आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक की उम्र 18 साल से 35 साल होनी चाहिए.
राज्य के बेरोजगार युवक या युवती दोनों इसके लिए पात्र है.
आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना चाहिए.

बिहार रोजगार मेला ( Bihar Rojgar Mela 2023 ) में रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • अभ्यार्थी का बायोडाटा
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी

बिहार रोजगार मेला ( Bihar Rojgar Mela 2023 ) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वे अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण-पत्र, आधार का जेरोक्स, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को रोजगार कैंप में पहुंच कर भाग ले सकते हैं और जो अभ्यर्थी निबंधित नहीं हैं, वो भी रोजगार मेले में अपना निबंधन एनसीएस ( National Career Service ) पोर्टल पर कराके भाग ले सकते हैं।

 

 

अगर आप एक शिक्षित बेरोजगार युवा है और आप रोजगार पाने के लिए बिहार रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करे :

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इस लिंक पर   www.ncs.gov.in क्लिक कर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जायेंगे.
  • इस पेज से Registration as में Jobseeker के विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद Unique Identification (UID) Type पूछा जाएगा, जिसमे UAN Number या Pan Card चुन सकते हैं.
  • Unique Identification दर्ज करने के बाद बिहार रोजगार मेला का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • बिहार रोजगार मेला Registration Form में पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, State आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • पुनः Registration Verification का फॉर्म खुलेगा, रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन करें.
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त Registration Verification Code को दर्ज कर, finally Submit के बटन पर क्लिक करें.

स्थानीय अभ्यर्थियों को मिलेगा प्राथमिकता :

जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का अब तक निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है।

 

Follow Us: